Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कैबिनेट मंत्री श्री डंग ने शामगढ़ सुवासरा उद्वहन सिंचाई परियोजना का लिया जायजा अधिकारियों से ली प्रगति की जानकारी, कार्य की गति पर जताया संतोष, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के भी दिए निर्देश


भाजपा सरकार ने सुवासरा विधानसभा के प्रत्येक खेत को चम्बल मैया का जल देने की योजना को किया साकार शामगढ़। कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग सोमवार को शामगढ़-सुवासरा उद्वहन सिंचाई परियोजना की प्रगति का जायजा लेने ग्राम किलगारी पहुंचे। यहां आपने योजना की प्रगति का स्थल अवलोकन करते हुए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और योजना की बारीकियों की जानकारी लेकर क्रियान्वयन पर बात की इस अवसर पर मंत्री श्री डंग को अधिकारियों ने अवगत करवाया की योजना के माध्यम से किस गांव में किस तरह चंबल का पानी सिंचाई के लिए पहुंचेगा। मंत्री श्री डंग ने भी योजना मेप में विस्तृत तरीके से इसे समझा और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए योजना का अवलोकन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री श्री डंग ने बताया कि 1662 करोड रुपए की यह महत्वाकांक्षी योजना क्षेत्र के 81000 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचित करेगी। हर किसान का सपना होता है कि उसके खेत में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी हो। हमारे राजनीतिक जीवन का भी यही सपना था कि हम सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक खेत तक चंबल मैया का पानी पहुंचा सकें मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने मेरे सपने को साकार करने का काम किया है मुझे यह भी बताते हुए खुशी है कि शामगढ़ सुवासरा सिंचाई योजना का काम तो प्रगति पर है ही, आगे कयामपुर-सीतामऊ सिंचाई परियोजना भी स्वीकृत होकर आकार लेने जा रही है। इस योजना से 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी 2374 करोड़ रुपए की लागत वाली इस योजना के बाद सुवासरा विधानसभा क्षेत्र का एक भी खेत चंबल के पानी से वंचित नहीं रहेगा। इतनी बड़ी योजना का साकार होना निश्चित रूप से क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी सौगात है। मैं इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Post a Comment

0 Comments