नीमच जिले के जीरन नगर के समीपस्थ ग्राम हर्कियाखाल स्थित जाजू सागर बांध में शुक्रवार को एक बालक को मगरमच्छ पानी में खींचकर ले गया। रेस्क्यू टीम द्वारा शव को ढूंढ़ने की पिछले 48 घंटो से मशक्कत की जा जारी थी. जिसमे रविवार की सुबह पुलिस को मासूम का शव ढूंढने में सफलता मिली है। मासूम के शव को रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाला गया और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया गौरतलब है की हर्कियाखाल स्थित जाजू सागर बांध में दलावदा के तीन बच्चे नहाने पहुंचे थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे मगर ने इनमें से एक बच्चे को अपना शिकार बना लिया और पानी में खिंचकर ले गया। इस घटना को देख बच्चे के साथियों ने वहां से दौड़ लगाई और गांव पहुंचकर समूचा घटनाक्रम परिजनों व ग्रामीणों को सुनाया था। इसके बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे थे। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश के लिए अभियान चलाया था।
0 Comments