Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मनासा रामपुरा रोड पर मिला एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव, मनासा थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज*मनासा रामपुरा रोड पर मिला एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव, मनासा थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज


मनासा। नगर में रामपुरा रोड पर स्थित वृंदावन रिसोर्ट के सामने मुख्य सड़क पर गुरुवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मनासा थाना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही मनासा डायल हंड्रेड व थाना 108 एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुची ,,तकरीबन 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मुख्य रोड पर ही मौत हो चुकी थी ,,पुलिस द्वारा थाना 108 एम्बुलेस की मदद से मनासा के शासकीय चिकित्सलाय में शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान अज्ञात बताई जा रही है पुलिस द्वारा मृत बुजुर्ग व्यक्ति की सूचना जारी की है जो भी इस व्यक्ति को पहचानता हो तो तत्काल मनासा थाने पर सूचना करें।मौत का कारण अभी अज्ञात है।

Post a Comment

0 Comments