Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ज्वैलर्स की दुकान से सोने के आभुषण चुराने वाले गिरोह का मल्हारगढ पुलिस ने किया पर्दाफाश


मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्रीमान अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे जो की  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान गोतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे एसडीओपी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन मे थाना प्रभारी मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार व पुलिस टीम के द्वारा ज्वैलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चुराने वाले आरोपीयों को मल्हारगढ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार घटना का संक्षिप्त विवरण -दिनांक 15.05.22 को फरियादी सुनील पिता सत्यनारायण सोनी उम्र 43 वर्ष नि मल्हारगढ ने थाना उपस्थित होकर सूचना दी की दिनांक 15.05.22 को शाम करीब 05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति व दो महिलायें दुकान पर खरीददारी करने के  लिये आये व खरीददारी करते समय एक सोने के कांटे का पत्ता जिसमें करीब 24 सोने के कांटे थे वे चुरा कर ले गये उक्त 24 सोने के कांटो की किमत 30,000 रु है । जो की सूचना पर थाना मल्हारगढ पर अपराध क्र 111/15.05.22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।दौराने विवेचना प्रकरण में टीम गठीत कर सीसीटीवी फुटेज सग्रहीत किये जाकर सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्तियों के बारें पता लगाने हेतु मुखबीर तंत्र सक्रीय किया गया। जो की दिनांक 17.05.22 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की मल्हारगढ में सुनार की दुकान पर चोरी करने वाले व सीसीटीवी फुटेज में में दिखे हुलिये का एक व्यक्ति व दो महिलायें नीमच बस स्टेंड पर खडे है, जो की तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर हुलिये के बताये  01 पुरुष व 02 महिलाए मिले जिन्हे हिकमतअमली से उक्त अपराध के बारे में पुछताछ करते उन्होने अपना जुर्म स्वीकार्य किया । जो की उक्त आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका 24 सोने के कांटे किमती 30,000 रुपये जप्त किया गया  जप्त मश्रुका- 01. 24 सोने के कांटे किमती 30,000 रुपयेनाम आरोपीगण-01.भवानी शंकर पिता शंकरलाल बावरी उम्र 28 वर्ष नि धामनिया थाना छोटीसादडी राजस्थान एवं 02 महिलायें सराहनीय कार्य- निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार, उनि पुर्णिमा सिरोहिया, सउनि सुनिल राघव, प्रआर 168 जुगल किशोर, आर 814 अंकित जाट, आर 725 नितेश पाटीदार, आर 559 प्रहलाद सिंह, आर 03 कुमार गौरव, आर 652 नितीश शर्मा, मआर 909 विनिता पंवार का सराहनिय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments