Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ जावद में चलाया गया सेल्फी विथ सकाेरा अभियान लगाए गए परिंडे


जावद प्रदेशभर में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए संस्था बि.आर. एजुकेशन सोशल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा ।अभियान सेल्फी विथ सकोरा अभियान सीजन -3 के तहत जावद में नीमच जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मालविय  एवं सदस्य साक्षी नागर , एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर, महात्मा गांधी महाविद्यालय परिसर, थाना परिसर, जावद तहसील परिसर ,काेर्ट परिसर में परिंडे लगाएं गए। एवं सेल्फी विथ सकोरा अभियान चलाया गया। संस्था निरंतर 14 अप्रैल से प्रतिदिन बेजुबान जानवरों पक्षियों के लिए परिंडे लगा रही है यह अभियान 30 मई तक चलेगा। संस्था द्वारा अभी तक नौ हजार परिंडे लगा चुकी है आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा संस्था आम लोगों को भी नि:शुल्क सकोरा (पानी का पात्र) बांटकर। लोगों से अपील करती है की अपने घर की छत, बालकनी में पक्षियों के लिए पानी और भोजन रखें । ताकि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी और भोजन मिल सके। कार्यक्रम में विशेष तौर पर नीमच जिला अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र मालवीय, बी.आर. फाउंडेशन सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना नीमच स्वयं सेविका साक्षी नागर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी. एल. अहीर,         तहसीलदार जावद शत्रुघ्न चतुर्वेदी, थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान ,एडवोकेट महेश न्याति, राजीव शर्मा, जितेंद्र शर्मा ,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ वी. के. ओझा, डॉ एन. के. पाटीदार, डॉ जे. के. मांदलिया, डॉ आर. सी. मेघवाल, डॉ राजेश मुजाल्दा, प्रोफेसर निशा माहेर डॉ आर. के. पेसिया, डॉ कविता शर्मा, सविता पुरोहित, गोपाल तिवारी, अन्नू धाकड़, शारदा धाकड़, मनीषा जोशी, गरिमा पाराशर, आरती पवार, पूजा धाकड़, पामल माली, नेहा सिसोदिया, वर्षा धाकड़, लक्ष्मी सेन, सतीश नायक, मोहित राज शक्तावत, उत्तम सिंह राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रा. से. यो. कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार पवार द्वारा किया गया  उक्त जानकारी नीमच जिला मीडिया प्रभारी युवराज सिंह द्वारा दी गई

Post a Comment

0 Comments