रतलाम में नल जल योजना में ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड होने के बाद भी धांधलियां करने से बाज़ नही आ रहा है ग़ांव राजपुरा पंचायत के सरपंच ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने काम पूरा नही किया लेकिन चौकीदार को ब्लैकमेल किया कि वह सरपंच व ग्रामीणों से नल जल के प्रमाण पत्र पर सिग्नेचर करवा कर लेकर देगा तो उसे उसकी 5 माह का बकाया वेतन देगा, सरपंच राजीव देवदा व चौकीदार व ग्रामीण सभी पीएचई जिला कार्यालय पहुंचे और काफी हंगामा किया , की काम पूरा नही हुआ और हमसे कार्यपूर्णता का प्रमाण पत्र क्यो मांगा जा रहा है यदि आपने इस प्रमाण पत्र के लिए ठेकेदार से नही कहा तो आप इस पर कार्रवाई क्यो नही करते, सरपंच महिला ने पीएचई अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई ओर कहा कि यदि ठेकेदार ब्लैकलिस्टेड है तो उसी से क्यो काम।लिया जा रहा है आप कार्य जल्द पूरा करवाने के।लिए अन्य ठेकेदार को कार्य देने की कार्यवाही क्यो नही कर रहे , सरपंच महिला ने जमकर अधिकारियों को ही लताड़ लगा दी कि इसमे आप भी दोषी है क्यो ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार काम पूरा होने के पहले हमसे प्रमाण पत्र मांग रहा है ग्रमीणों का कहना है कि हमारे हेण्डपम्प और कुएं सुख गए है खाल और 3 किलोमीटर दूर नदी से पानी लांना पड रहा है इधर अधिकारी भी इस पूरे मामले में अधिकारी भी अजीबो गरीब बयान दे रहे है अधिकारी का कहना है कि हम कोशिश कर रहे है कि इस ब्लैकलिस्टेड से ही पूरा काम ले, लेकिन वह नही कर पा रहा ही , जब अधिजारी से मीडिया ने अन्य ठेकेदार को कार्य देने पर सवाल किया तो अधिकारी फिर ब्लेक लिस्टेड ठेकेदार के पक्ष में।जवाब देते नजर आए की ठेकेदार ने बहुत कुछ काम कर दिया है इस तरह के जवाब से अधिकारी पर भी सवाल खड़े हो रहे है कि दरसल बीते माह नल जल योजना में।लापरवाही को लेकर रुचिका फर्म के ठेकेदार अनिल पुरोहित को कलेक्टर के आदेश से ब्लैकलिस्ट किया गया था, सेमलिया ग़ांव में ठेकेदार ने गुणवत्ता से कार्य नही किया था बार बार कहने के बाद भी जब कार्य मे। लापरवाही सामने आई तो ठेकेदार पर ब्लैकलिस्टेड की कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब सवाल यह कि पीएचई ब्लैकलिस्टेड ठेकेदार से ही काम।क्यो ले रहा है यदि वह पहले ही गुणवत्ता का कार्य करता तो उसे ब्लैकलिस्ट नही किया जाता, लेकिन बावजूद उसी ठेकेदार के भरोसे पीएचई अधिकारी कार्य को पूर्ण करने की मंशा ने सवाल खड़े कर दिए है हालात यह कि ठेकेदार ब्लैकलिस्ट होने के बाद भी धांधली से बाज़ नही आरहा है और अब चोकीदार को अपूर्ण काम केलिए एनओसी प्रमाण पत्र लाने को कहा है वह भी इस शर्त पर की यदि वह इस प्रमाण पत्र पर सरपंच व ग्रामीणों के हस्ताक्षर लाएगा तो ही उसे उसका बकाया 5 माह का वेतन मिल पायेगा
0 Comments