Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंगोली पुलिस ने किया वाहन चोर गिरप्तार एक मोटरसाईकल हीरो एचएफ डीलक्स कीमती 50000 रू जप्त


नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण मे एक आरोपी को गिरप्तार कर उसके कब्जे से मोटसाईकल जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.05.2022 को फरियादी शंम्भुलाल पिता मनोहरलाल बंजारा उम्र 22 साल निवासी ग्राम ताल थाना सिंगोली ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक  06.05.2022 को मै ग्राम ताल से सिंगोली मे फोटोकाॅपी की दुकान पर फोटोकाॅपी करवाने के लिए आया था तो मेने अपनी मोटर साईकल प्रेमचंद्र जैन जी दुकान के सामने पुराना बस स्टेण्ड सिंगोली पर अपनी मोटर साईकल खडी कर फोटोकाॅपी करवाने लगा बाद जब फोटोकाॅपी करवाकर दुकान के बाहर आया तो मेरी मोटरसाईकल दुकान के बाहर नही थी। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाईकल चुराकर ले गया। उक्त फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिंगोली पर अपराध क्रमांक 72/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्ति की तलाश सिंगोली क्षेत्र के आसपास स्थानो, तिलस्मा महादेव, बोराव, बेगूॅ राजस्थान आदि स्थानो पर की गई तभी मुखबिर सूचना पर दिनांक 10.05.2022 को जोगणिया माता मंदिर राजस्थान मे दबिश देकर आरोपी बाबूलाल उर्फ बाबू पिता मनोहरलाल बंजारा उम्र 22 साल निवासी ग्राम ताल थाना सिंगोली को गिरप्तार कर उसके कब्जे से हीरोएचएफ डीलक्स आरजे 51 एसजी 6022 को जप्त किया गया। आरोपी का माननीय न्यायालय जावद से पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य साथीदारानों एवं अन्य प्रकरणो मे माल मुलजिम के बारे में पूछताछ की जा रही है जप्त मश्रुकाः-  एक मोटरसाईकल हीरो एचएफ डीलक्स आरजे 51 एसजी 6022 गिरप्तार आरोपीः- बाबूलाल उर्फ बाबू पिता मनोहरलाल बंजारा उम्र 22 साल निवासी ग्राम ताल सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे निरी आरसी दाँगी, सउनि शिवराज सिंह, प्रआर 271 सुरेश कटारिया  आर 523 देवीराम गुर्जर, आर 146 रामपंगत सिंह टीम की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments