Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

IPL सट्‌टे पर सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई अलग अलग 3 जगह दबिश देकर 5 आरोपी को पकड़ा, 9 फरार, लाखों का हिसाब जब्त


मंदसौर की कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं 9 आरोपी फरार हो गए। आरोपियों से मोबाइल लैपटॉप सहित करीब 70 हजार रुपए नगद बरामद हुए। आरोपी इकबाल धर्मेंद्र, चंदन चड्डी, सौरव मित्तल, जाहिद मिट्ठू, पीयूष मलासिया, मोहित नाहर, शुभम जैन IPL पर सट्टा संचालित कर रहे थे शनि विहार क्षेत्र से आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित करते हुए आसिफ युनुस (33), अजहर मेवाती (21) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक लैपटॉप, पेनड्राइव, 3 एंड्राइड और 8 कीपैड मोबाइल के साथ 46 हजार रुपए नगद और 75 लाख का हिसाब मिला है 500 क्वार्टर टिगरिया के पास दबिश देते हुए मौके से आईपीएल सट्टा संचालित करते देवेंद्र डगवार (32) और सागर डागवार (26) को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप दो एंड्राइड और 6 कीपैड मोबाइल के साथ 32 हजार 320 रुपए बरामद किए। पशुपतिनाथ गेस्ट हाउस के पीछे दबिश देकर मौके से लखन शर्मा (23) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एंड्राइड मोबाइल और 25 हजार 940 नगद बरामद हुए ।

Post a Comment

0 Comments