Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

माधवानंद एकेडमी जावरा की कृपा धाकड़ बनी कृषि संकाय में प्रदेश की टॉपर बनी विधायक के निवास स्थान पर हुआ बालिका का स्वागत सम्मान विधायक ने सम्मान के दौरान कहा की कृपा पर प्रभु की कृपा हुई है


मध्यप्रदेश के जावरा विधानसभा क्षेत्र के रियावन गांव की मेरिट लिस्ट में अपना प्रथम स्थान बनाया है। जिसका श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों व अपने माता-पिता को दिया है साथ ही उन्होंने कड़ी मेहनत कर यह स्थान प्राप्त किया है।12वीं की मेरिट लिस्ट में कृषि संकाय में माधवानंद एकेडमी में पढ़ने वाली जावरा की छात्रा कृपा पिता समरथ ने 479 अंक हांसिल कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।  माधवानंद एकेडमी के संचालक कवि राजेन्द्र श्रोत्रिय ने बताया सभी प्रदेश के बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं। माधवानंद एकेडमी पढ़ने वाली कृपा शुरू से पढ़ने में बहुत तेज थी और आज उसकी मेहनत से उसने प्रदेश में कृषि संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही जावरा की कुमारी कृपा ने प्रदेश की मैरीट लिस्ट में मारी बाजी,माधवानंद एकेडमी जावरा की छात्रा कुमारी कृपा समरथ कांवरिया ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में 96% 500 में से 479 अंक प्राप्त कर एग्रीकल्चर संकाय की प्रदेश मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया व विद्यालय परिवार व नगर को गौरवान्वित किया। छात्रा की उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के निवास पर व विद्यालय परिवार ने छात्रा का अभिवादन कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व माता-पिता को श्रेय दिया ।छात्रा से पूछने पर उसने बताया कि ओषधि पौधे ओर व्यापारिक फसलो के उत्पादन पर जोर देने व कृषि विज्ञान  केंद्र में भी सुधार की आवश्यकता है ।  भविष्य में एग्रीकल्चर ऑफिसर बन कृषि के क्षेत्र में सेवा देने चाहती है।रोज 5-6 घंटे पढ़ाई की है, अपनी उपलब्धि का श्रेय स्कूल के  शिक्षक शिक्षिका और माता पिता को दिया ,

Post a Comment

0 Comments