सीतामऊ/ नगर की नगर परिषद लम्बे समय से जनप्रतिनिधियों से विहीन पड़ी हुई है ऊपर से परिषद में स्थाई मुख्य नप अधिकारी भी नही है। जिससे आम जनता के कई कार्य प्रभावित होते नजर आ रहे है। विगत दिनों केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग ने भी नगर परिषद का दौरा किया था और 15 दिनों के भीतर समस्याओ के निराकरण के निर्देश भी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए थे लेकिन समस्याओं की जस की तस बनी हुई है ऐसा ही एक मामला सीतामऊ थाने के सामने सिंधी धर्मशाला वाले मार्ग का आया है जिसमे ठेकेदार द्वारा सीसी निर्माण किए हुए तीन से चार वर्ष के लगभग बीत चुके है लेकिन ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है जिससे वहां के रहवासी परेशान होते नजर आ रहे है वही नगर परिषद के जवाबदार इस मामले से कनी काटते नजर आ रहे है। ऐसे ही नगर के कई मामले की सुध नगर परिषद द्वारा नही ली जाना कहि न कही मंत्री जी का आदेश की अवेहलन होती नजर आ रही है। अब देखना है कि मंत्री जी के आगामी नगर परिषद दौरे से पहले उनके द्वारा आदेशित काम हों पाते है या फिर हर बार की तरह इस बार फिर समय लेकर इति श्री कर ली जाएगी।
0 Comments