Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

क्यो मोटे ब्याज पर उधार लेने को मजबूर युवा आईपीएल में सूदखोरी का तड़का-बर्बाद हो रहा युवा अच्छी दोस्ती के चलते मामा-भांजा संजीत में बैठे सुरक्षित


मंदसौर जिले में यू तो कई नामचीन चेहरे हैं जो युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में लगे है किंतु बात सिर्फ जिला मुख्यालय की ही करे तो आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत करने के चक्कर मे बर्बाद होकर कई युवा पूर्व में अपनी जीवन समाप्त कर चुके हैं जिसमे कई बुकियों की कैसेट उलझ कर वापस सुलझ गई किंतु उसके बाद भी कई युवा आईपीएल के दलदल में फंसते जारहे है तो सूत्रों की माने तो इसदौरान कई युवाओं के पास तो पैसा नही होने के कारण बाजार से मोटे ब्याज पर बाजार से पैसा उठा रहे हैं । सूत्रों की माने तो कई नामचीन लोग है जो आईपीएल क्रिकेट का सट्टा बे खोफ होकर कर रहे है। आईपीएल मैच के दौरान बड़े पैमाने पर क्रिकेट सट्टे के दलदल में नए-नए बंदों को बाजार में उतार देते है जिससे पुलिस सीधे उनतक नहीं पहुँच सके तो वही कई युवा इस क्रिकेट के चक्कर मे सूदखोरों के चक्रव्यूह में फंसते जा रहे है जल्दी अमीर बनने के चक्कर में आज का युवा बाजार से ज्यादा ब्याज पर पैसा उठा रहा है। ब्याज पर पैसा देने वाले भी इन युवाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर 10 से 30% तक का ब्याज वसूल रहे है तो वही बगैर लाइसेंस के चल रहे सूदखोरी के धंधा करने वालो से कई युवा पैसा उठा रहे है जिले में सूदखोरी के धंधे पर नजर डाले तो महज कुछ के पास ही लाइसेंस है बावजूद इसके कई लोग बिना लाइसेंस के ब्याज- बट्टे का धंधा स्टाम व ब्लेंक चेक लेकर लोगो को ब्याज पर पैसा बाट रहे है ओर जब पैसों वसूली होती है तो क्रिकेट में बर्बाद हो चुके कई युवा इनकी वसूली से परेसान हो जाते है क्यो की मूलधन से ज्यादा ब्याज चुकाने के बाद भी सूदखोरों के चक्रव्यूह में फंसे लोग कर्ज से बाहर नही निकल पाते

Post a Comment

0 Comments