Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंहस्थ मेले के बाद हाथाजोड़ी करके लगने वाला सुनील दे रहा है रेतमाफ़िया आशिष नकली को माइनिंग निकलने की पूरी जानकारी आखिर प्रशासन क्यों नही कर पा रहा है सुनील और आशीष के उपर कारवाई


नीमच।इन दिनों रेतमाफ़ियाओ के हौसले बुलन्द है जो नीमच से सटी राजस्थान की सीमाओं से अवैध रेती के डंपर नीमच में प्रवेश कर रहे है और खनिज विभाग भी लागातार कारवाई को अंजाम दे रहा है  लेकिन मनासा क्षेत्र के रेतमाफ़ियाओ को पूरी जानकारी मिल जाती है खनिज विभाग में सैनिक सुनील है जो सिंहस्थ मेले में हाथा-जोड़ी करके लगकर अंगत की तरह पैर गाड़ के 3 सालों से जमा हुआ है जो मनासा क्षेत्र में माइनिंग निकलती है तो ये वहां के रेतमाफ़ियाओ को पूरी जानकारी देता है सूत्र बताते है कि ये उसी क्षेत्र से रहता है और उस क्षेत्र के रेतमाफ़ियाओ से तगड़ी सेटिंग कर रखी है अब आमजन को ईमानदार अपर कलेक्टर नेहा मीणा  से उम्मीद है कि वो जो सालों से जमे हुए सैनिक को हटाकर नए लोगो को मौका दे जिससे खनिज विभाग के ऊपर लोगो का विश्वास बना रहे,और इन रेतमाफ़ियाओ के ऊपर लगाम कसी जाए जबकि ये  खनिज विभाग में 3 साल से अंगद की तरह पैर गाड़ के बैठा है सिंहस्थ मेले के बाद हाथा जोड़ी करके लगने वाला सुनील आखिर प्रशासन इसके ऊपर कोई कारवाई क्यों नही कर पा रहा है ये भी एक बड़ा सवाल है जबकि ये रेतमाफ़ियाओ को पूरी जानकारी उपलब्ध करवा रहा है सूत्र बताते है कि बिसलवास के श्याम से ले रहा है ये अदना सा सुनील मोटी बंदी ले रहा है

Post a Comment

0 Comments