कलेक्टर श्री गौतम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की कानून व्यवस्था के संबंध में विशेष बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस में हतियार ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही करें। अपराधी लोगों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर तुरंत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि पटवारियों की भी इस संबंध में बैठक लें। डीजे वालों की भी बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करें। सभी अधिकारी आम नागरिकों से संवाद स्थापित करें तथा मैदानी स्तर पर भ्रमण करते रहे। इसके साथ ही ऐसे सेंसिटिव पॉइंट को पहले से ही चिन्हित करें। जहां आवश्यकता हो वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए। सभी एसडीओपी को यह जानकारी हो कि अपने क्षेत्र में कहां-कहां जुलूस एवं चल समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त हो। सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। आगामी त्योहारों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके साथ ही ऐसे रास्ते जहां पर अंधेरा हो वहां पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करे। जिससे आगामी सभी त्योहार जिले के सभी आम नागरिक हर्ष एवं उल्लास तथा शांतिपूर्वक मना सके। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्री गौतम मौजूद थे।
0 Comments