धामनिया नीमच जिले के समीपवर्ती गांव धामनिया (झाँझरवाड़ा ) पंचायत कर्मचारी आजकल पंचायत भवन को अपना निजी भवन समझ बैठे है! परन्तु उनको कोन बताए कि पंचायत गांव में निवासरत नागरिको के लिए ही होती है लेकिन कोई नागरिक अगर किसी प्रकार से कोई समस्या लेकर इस पंचायत में जाता ह तो उसे असन्तुष्ट होकर लौटना पड़ता है ! क्योंकि यहां बैठे जिम्मेदार कर्मचारी कुछ अपना रौब जमाये बैठे है और नागरिकों की समस्या के बजाय उनको डरा धमकाकर बैठा देते है!ओर तो ओर अगर इस पंचायत में विकास की बात करे तो यहाँ विकास के नाम पर ज्यादा कुछ नही देखने को मिलेगा। ओर यह पंचायत एक निचले स्तर के कर्मचारी द्वारा संचालित की जाती है यहाँ पर सभी सचिव और सरपंच को भी उसी निचले स्तर के कर्मचारी के द्वारा बताए अनुसार ही कार्य करना पड़ता है। इस पंचायत को आदर्श ग्राम में घोषित तो कर दिया गया परन्तु इस पंचायत में विकास बस कागजो में चलता है हम आपको बताते चले कि यह गांव ओ डी एफ घोषित हो चुका है परन्तु आज भी इस पंचायत में आने वाले गांवो में बहुत से घरों में शौचालय नही है तथा इस पंचायत के कर्मचारी आवास योजना में भी गड़बड़ी करने की फिराक में दिख रहे हैं क्योंकि जिले की सभी पंचायतों में आवास योजना लिस्ट सूचना बोर्ड पर जारी की गई है परंतु धामनिया पंचायत में लापरवाही कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही इस पंचायत ने अभी तक इस सूची को बोर्ड पर चस्पा नही किया है जबकि यह सूची सार्वजनिक करना अनिवार्य होता है परंतु ये कर्मचारी अपनी हट जमाये बैठे ओर इस को चस्पा करने के लिए गांव के ही एक नागरिक द्वारा सचिव से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि हमने 1 दिन लगाई थी परंतु इनको कोन समझाए की एक दिन में कोनसी पूरी पंचायत में आने वाले तीनो गांवो के नागरिकों ने इस लिस्ट को देख लिया होगा ! ओर यहाँ गरीबो के लिए आने वाली योजनाओ में कई प्रकार के नियम बता कर उनको इन योजनाओं से वंचित कर दिया जाता हैं
0 Comments