Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

श्री सेन जी महाराज के 722 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे भव्य शौभायात्रा एवं सजेगा सेन जी महाराज का दरबार


सेन जी मजाराज के 722 वे जन्म दिवस को लेकर, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान मे प्रत्येक क्षैत्र मे बैठक को दौर जारी है, इसी क्रम मे यशनगर जाट मे स्थित सेन समाज के आस्था का केन्द्र श्री राधाकृष्ण एवं श्री सेन जी महाराज के मंदिर पर प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी धुमधाम से शौभायात्रा एवं विशाल भजन संध्या की तैयारियां पूर्ण की गई। विदित है कि, विगत 02 वर्षाे मे कोरोना महामारी ने सभी समाज के स्वास्थ्य एवं राजगार पर गहरा प्रभाव पडा है, तथा आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। किन्तु कोरोना से वर्तमान मे छुटकारा पाने के साथ ही समस्त सेन समाज मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 27 अप्रेल को श्री सेन जी महाराज के जन्मोत्सव मनाने हेतु प्रातः 08 बजे हवन पूजा, दोपहर 02 बजे से श्री सेन जी महाराज की भव्य शौभायात्रा, एवं समाजजन के सहभोज के उपरांत रात्रि 08 बजे एक शाम श्री सेन जी महाराज के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजित भजन संध्या मे श्री अंबिका म्यूजिकल ग्रुप निंबाहेड़ा भजन गायक ऑर्गेनाइजर पुष्कर सेन घटियावली के तत्वाधान मे डी.जे. भजन गायक बनवारी सेन डोराई, सुप्रसिद्ध भजन गायक रतन राव सियाणा, भजन गायक विनोद राठौड़ नीमच, भजन गायक प्रदीप सोनी यशनगर जाट, एवं अंकित कालिका ग्रुप कानपुर उत्तर प्रदेश द्वारा अद्भुद आलोकिक धार्मित संस्कृति से ओतप्रोत झॉॅकियों की विशेष प्रस्तुती दी जावेगी। मंदिर उत्सव समिति के अध्यक्ष भरत कुमार भाटी, कोषाध्यक्ष भेरूलाल सेन, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सेन उर्फ गीतालाल, उपाध्यक्ष प्रहलाद उर्फ बाबु सेन द्वारा सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि, आयोजित कार्यकृम मे पधारकर, कार्यकृम को सफल बनावें तथा धर्माथ का लाभ लेवे रतनगढ़ मे मनाया जावेगा श्री सेन जी महाराज का जन्मोत्सव रतनगढ़ मे श्री सेन जी महाराज के जन्मोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है सम्पूर्ण भारत मे एक साथ श्री सेन जी महाराज की शौभायात्रा एवं सहभोग के आयोजन होगें जिसमे प्रातः 09 बजे श्री सेन जी महाराज की भव्य शौभायात्रा निकाली जावेगी।  ओमप्रकाश भाटी, बाबुलाल सेन, शरद कुमार सेन द्वारा सभी क्षैत्र के समाज बन्धुओं से अनुरोध किया गया कि, आयोजिक कार्यकृम मे पधारकर, कार्यकृम को सफल बनावे

Post a Comment

0 Comments