भोपाल राज्य मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है नुकसान का आकलन कराया जा रहा है इसके लिए सभी कलेक्टरों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं प्रतिवेदन आते ही किसानों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कही उन्होंने वीडियो संदेश में कहा कि पिछले तीन दिन से प्रदेश में कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने की सूचना प्राप्त हुई है इससे गेहूं, चना, अरहर और सब्जियों की फसलें प्रभावित हुई हैं। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को सहायता पहुंचाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी सीएम के अनुसार सभी कलेक्टरों को सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं नुकसान के आकलन के आधार पर राजस्व परिपत्र पुस्तक और फसल बीमा के प्रविधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ है
0 Comments