पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने और सुरक्षा में हुई चूक पर जावदा नीमड़ी क्षेत्र के क्षेत्रवासियों द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए जावदा थानाधिकारी महोदय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार पर यह आरोप लगाया कि पाकिस्तान की सीमा से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ साजिश के तहत खिलवाड़ किया गया. इस लिए पंजाब की सरकार को बर्खास्त किया जाए जावदा थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद जिलामंत्री अमर सिंह हाड़ा ने कहा कि जिस फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री को रोका गया वहां कांग्रेस कार्यकर्ता किसान के रूप में पीएम का रास्ता रोकने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद थे. वहीं मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद धाकड़ ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि सोची समझी साजिश का मामला है,प्रधानमंत्री बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं जा रहे थे बल्कि उन्हें सरकारी कार्यक्रम में शामिल होना था। प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को रहना होता है. लेकिन इन तीनों में से कोई प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए उपस्थित नहीं थे. इसलिए पंजाब सरकार पर कार्यवाही होनी चाहिए और राष्ट्रपति पंजाब की सरकार को अविलंब बर्खास्त करें. युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने भी पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर अपनी नाराजगी जताई है,युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ पंजाब में हुई घटना पर चिंता जताते हुये कहा कि पंजाब यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में हुई चूक की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरक्षा में चूक होने की वजह से प्रधानमंत्री जी को अपनी यात्रा स्थगित कर दिल्ली वापस लौटना पड़ा, प्रधानमंत्री को सुरक्षा दिलाना राज्यों का दायित्व है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की शिथिलिता नहीं होनी चाहिए थानाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जावदा क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे और पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
0 Comments