Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 629 किलो डोडाचूरा और एक आईसर वाहन जब्त किया गया है।


नीमच  पुलिस अधीक्षक द्वारा अबैध मादक पदार्थ की रोकथाम एवं तस्करों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके संदर्भ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश, एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी की टीम द्वारा 6 क्विंटल 29 किलो अबैध मादक पदार्थ डोडाचूरा का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार को पकडने में सफलता प्राप्त की है। थाना मनासा के सउनि दीवान सिंह चौहान को उनके मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रविन्द्र पिता पुनमाराम भाम्भू जाति जाट चौधरी निवासी बल्देवनगर थाना सदर बाडमेर व गोविन्द पिता पुनमाराम जाणी विश्नोई निवासी भुणिया धोरिमाना बाडमेर के होकर दोनों एक आईसर ट्रक आरजे 14 जीके 7236 जिसमें काले रंग के कट्टों में भरकर अबैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर भदाना, चंदपुरा, रामपुरा, कुकडेश्वर, मनासा, नीमच हाईवे से होकर बाडमेर राजस्थान तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर हांसपुर फण्टे रोड पर कार्यवाही करते हुये एक लाल रंग का आईसर ट्रक आरजे 14 जीके 7236 में परिवहन कर ले जाते हुये रविन्द्र पिता पुनमाराम भाम्भू जाति जाट चौधरी उम्र 21 साल निवासी बल्देव नगर थाना सदर बाडमेर व गोविन्द पिता पुनमाराम जाणी विश्नोई उम्र 19 साल निवासी भुणिया धोरिमाना बाडमेर को गिरफ्तार कर एक आईसर ट्रक आरजे 14 जीके 7236 जप्त किया। उक्त सराहनीय कार्य में सउनि दीवान सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजकुमार यादव, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र नागदा, प्रधान आरक्षक आनंद निषाद, प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, प्रधान आरक्षक विजय गुनेरा, आरक्षक जितेन्द्र जाटव, आरक्षक लोकेश चौधरी, आरक्षक पंकज भलवारा, आरक्षक लोकेश मालवीय, आरक्षक अनिल धाकड, म. आरक्षक 267 कुमकुम जाट, सैनिक घनश्याम का सराहनीय योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments