भानपुरा पुलिस द्वारा दो आरोपी से एक बिना नंबर की निले रंग की टीवीएस स्टार सिटी मो.सा. किमती 40,000 रुपये व एक किलोग्राम गांजा किमती 10,000 रुपये जप्त किया गया आरोपी दीपक पिता बालाराम पाटीदार निवासी रुपपुरा थाना गरोठ व ईश्वर मीणा पिता ओकारलाल मीणा निवासी रुपपुरा को गिरफ्तार किया गया आरोपी दिनेश मीणा निवासी मुण्डला व कारुलाल मीणा निवासी कैलाशपुर ( फरार) श्रीमान पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री सुनिल कुमार पाण्डे जी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर साहब एवं SDOP महोदय गरोठ श्री फुलसिंह परस्ते जी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरी.गोपाल सुर्यवंशी के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा निर्देशो से कार्य.सउनि गोविन्द सिंह यादव एवं टीम द्वारा मुखबिर सुचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ एक किलोग्राम गांजा व एक बिना नंबर की निले रंग की टीवीएस स्टार सिटी मो.सा. जप्त कि गई कार्य का विवरणः- दिनांक 12.01.2022 को कार्य सउनि गोविन्द सिंह यादव को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो एक बिना नंबर की निले रंग की टीवीएस स्टार सिटी मो.सा. को लेकर गरोठ से गांधीसागर तरफ जाने वाला है । जिसे पकडा जा सकता है जो मुखबीर सुचना पर विश्वास कर एन.डी.पी.एस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी दीपक पिता बालाराम पाटीदार निवासी रुपपुरा थाना गरोठ व ईश्वर मीणा पिता ओकारलाल मीणा निवासी रुपपुरा को एक बिना नम्बर की टीवीएस स्टार सिटी मो.सा. पर अवैद मादक पदार्थ गांजा ले जाते हुए पकड़ा जो आरोपी का कृत्य अपराध धारा 8/20 NDPS ACT के तहत दण्डनीय होने से एक किलोग्राम गांजा मय मो.सा. के कुल किमती 50,000 रुपये को जप्त किया गया जो उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के बारे में पुछताछ करते आरोपीगणो द्वारा दिनेश मीणा निवासी मुण्डला से लाना व कारुलाल मीणा निवासी कैलाशपुर को देने जाना बताया जो थाना भानपुरा पर अपराध क्र 13/2022 धारा 8/20,29 NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । । आरोपी दिनेश मीणा व कारुलाल मीणा की तलाश की जा रही है गिरफ्तार शुदा आरोपीः आरोपी दीपक पिता बालाराम पाटीदार निवासी रुपपुरा थाना गरोठ व ईश्वर मीणा पिता ओकारलाल मीणा निवासी रुपपुरा को गिरफ्तार किया गया फरार आरोपी :- आरोपी दिनेश मीणा निवासी मुण्डला व कारुलाल मीणा निवासी कैलाशपुर जप्त मश्रुकाः- भानपुरा पुलिस द्वारा दो आरोपी से एक बिना नंबर की निले रंग की टीवीएस स्टार सिटी मो.सा. किमती 40,000 रुपये व एक किलोग्राम गांजा किमती 10,000 रुपये जप्त किया गया पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरी.गोपाल सुर्यवंशी,सउनि गोविन्द सिंह यादव ,आर 794 दुर्गाशंकर मीणा ,आर 104 आलोक गुर्जर ,आर 308 लोकेश अहीर व आर चालक 710 शैतान कछावा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
0 Comments