Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जावरा में आज नगरीय प्रशासन अमला ने घर और दुकान पर बाज़ारो मे की चेकिंग जिले के आला अधिकारी के निर्देश के बाद नगर पालिका के अधिकारियों को आखिर उतरना ही पड़ा मैदान में


जावरा वेक्सीन लगवाने को लेकर शासन की तरफ स्पष्ठ निर्देश मिलने के बाद आज जावरा के नगरपालिका का अमला स्वास्थ अमला बाजार में निकला लगभग जावरा में आज 10 वेक्सिनेशन सेंटर बनाये गए और 5 मोबाइल टीम बनाई गई वेक्सीन लगवाने के लिए लोगो के घर घर वह दुकान पर जाकर दस्तक दी गयी जिन्होंने पहला टिका लगवा लिया है उन्हें दुसरे टीके के लिए प्रेरित किया गया नगर पालिका जावरा सुवास्थ्य प्रभारी उत्तम कुमार नर्रे ने जानकारी देते हुए कहा की कुछ जगह यह भी देखने मे आया कि शिक्षित लोग भी वेक्सीन नही लगवा रहे है वह अधिकारी से बात करते हुए बता रहे थे कि मेरा स्वास्थ्य खराब है वह हाथ पेरो मैं भी बहुत दर्द है और फिर अधिकारी द्वारा उन्हें समझाने पर काफी समझाइश के बाद तब जाकर हां कहीं वेक्सीन लगवाने के लिए क्योंकि समझाइश दी गयी क्योंकि अब तीसरी लहर से अपने आप को सुरक्षित रखा जा सके फिलहाल वैक्सीनेशन इन दिनों जोर शोर पर है और बहुत जल्द हंड्रेड परसेंट कामयाबी मिलने वाली है अब हमें बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है दो गज़ की दूरी भीड़ भाड़ वाली जगह से बचे ओर मास्क ज़रूर लगाय  ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज

Post a Comment

0 Comments