रतलाम । जिले के आलोट के पालमगरा गांव में घुसा मगरमच्छ देर रात करीब 9:30 बजे पकड़ में आया। वह गांव में स्थित खाल (तलैया) में चला गया था। दो मोटर पंप से दो घंटे तक पानी बाहर उलीचने के बाद मगरमच्छ नजर आया जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया रविवार की दोपहर करीब दो बजे आलोट के पाल नगरा गांव के एक किसान के खेत में मगरमच्छ घुस गया था। जानकारी मिलने पर पहुंची वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम काफी देर तक सर्च करती रही लेकिन मगरमच्छ नहीं मिला। वह पास में स्थित खाल में चला गया था। इससे ग्रामीणों ने खाल में दो मोटर पानी की मोटरपंप की मदद से करीब 2 घंटे तक खाल का पानी बाहर फेंका। जलस्तर कम होने पर मगरमच्छ एक जगह बैठा नजर आया। रतलाम से पाल मगरा गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया रेस्क्यू के लिए ये पहुंचे थे गांव पाल नगरा गांव में मगरमच्छ घुसने का पता चलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने की सूचना स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी। एसआई सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर वन विभाग के शंकरलाल परमार व परिक्षेत्र वन विभाग कमलसिंह भी टीम के साथ पहुंच गए। खाल से पानी बाहर निकाले जाने के बाद टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। उसे गांधीसागर बांध में छोड़ा गया हे ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज
0 Comments