Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जिले में युरिया की किल्लत होने के कारण सोसायटियों में बीना खाताधारक किसानों के साथ साथ खाताधारक किसानों को भी यूरिया नहीं मिल पा रहा है सोसाइटी में खाताधारक किसानों को तो और भी यूरिया उपलब्ध हो चुका


लेकिन ऐसे किसान जिनका सोसाइटीयो में खाता नहीं है उन किसानों को खुले बाजार से भी यूरिया नहीं मिल रहा है और न ही सोसायटीयो में से अगर मिलता भी हे तो 5 बोरी से ज्यादा नहीं मिलता जब की आवश्यकता उसको अधिक बोरी की होती है जवासिया कुमार के युवा किसान अजय पटेल ने बताया की  ऐसे में किसान थक हार कर इफको कंपनी द्वारा निर्मित नैनो लिक्विड यूरिया का छिड़काव अपने खेतों में कर रहे हैं जिसका उपयोग करने की सलाह कृषि विभाग से लेकर इफको के अधिकारी सोसाइटी वाले सभी किसानों को नैनो लिक्विड यूरिया का उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं और किसानों को इसके लाभ भी बढ़-चढ़कर बता रहे हैं लेकिन किसानों को सही उपयोग विधि नहीं बताने के कारण कई ऐसे किसान है जो या तो सूखे में इसका छिड़काव कर रहे हैं या हल्की नमी होने पर गेहूं में इसका छिड़काव कर रहे हैं और कुछ किसान अधिक मात्रा में इसका उपयोग कर रहे हैं जिसके कारण गेहूं के पत्ते जलने की शिकायत सामने आ रही है। ( IFFCO ) इंडियन फार्मस फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ-साथ कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को नैनो लिक्विड यूरिया की उपयोगिता वा उपयोग विधि के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि किसान भाई इसका सही उपयोग कर सके और इसके उपयोग के प्रति जागरूक हो सके

Post a Comment

0 Comments