600 करोड़ की धांधली का प्रकरण दर्ज होने के बाद चौतरफा घिरे रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर की गिरफ्तारी और रुपयों की वसूली की मांग को लेकर कांग्रेस ने शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रतलाम शहर में रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों ने सांसद गुमान सिंह डामोर के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया । वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे हैं नामली नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा की गिरफ्तारी की मांग भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की। ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सांसद गुमान सिंह डामोर की गिरफ्तारी कर उनसे घोटाले की राशि की वसूली की जाना चाहिए। कांग्रेसी नेताओं ने सांसद गुमान सिंह डामोर के इस्तीफे की भी मांग की है। सांसद गुमान सिंह डामोर का आज रतलाम का दौरा प्रस्तावित था लेकिन कांग्रेस के विरोध के चलते सांसद गुमान सिंह रतलाम पहुंचे ही नहीं नामली थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी दर्ज करवाई शिकायत भ्रष्टाचार के मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर का विरोध कांग्रेस कर रही है। पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नामली थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा को पुलिस खुलेआम प्रश्रय दे रही है। फरार चल रहा आरोपी नरेंद्र सोनावा नामली नगर में ही घूम रहा है लेकिन स्थानीय थाने के कर्मचारी उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद गुमान सिंह डामोर पर कार्रवाई के साथ ही नामली नगर परिषद के फरार चल रहे अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा की गिरफ्तारी की मांग भी ज्ञापन सौंपकर की है।
0 Comments