Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

वायडी.नगर पुलिस की कार्यवाही, पुरानी रंजिश को लेकर किये गये प्राणघातक हमले के प्रकरण का पर्दाफाश आरोपी महज 15 घण्टे में पुलिस गिरफ्त में

मंदसौर 27.12.2021 के रात्री 9.00 बजे के लगभग थाना क्षेत्र में फरियादी अनवर  पिता कल्लु खान पठान उम्र 32 साल निवासी इन्द्राकालोनी मंदसौर की सुचना अनुसार फरियादी के भाई फिरोज को ट्युबवेल चौराहा गरीब नवाज की किराना दुकान के सामने पुरानी रंजिश को लेकर लगभग 09.00 बजे जान से मारने की नीयत से सीने मे, पसली मे और सिर पर धारदार चाकु से प्राण घातक हमला हुआ जिससे उसे गंभीर चोटे लगी है जिसे अस्पताल ले गये है की सुचना पर थाना हाजा पर धारा 307 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। । श्रीमान सुनिल पाण्डे पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा दिये गये आरोपी की त्तकाल गिरफ्तारी के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं डॉ अमित वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वायडी.नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि नितिन कुमावत व उनि सुनील कुमार जाटव एवं टीम द्वारा फरियादी द्वारा बताये गये आरोपी की सरगर्मी से हर सम्भावित स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तारी के उच्चस्तरीय प्रयाश किये गये। घटना के महज कुछ घण्टो के बाद महत्वपुर्ण सुचना पर दबिश देकर आरोपी अमजद उर्फ ईम पिता मोहम्मद खां निवासी कोयला फैक्ट्री के सामने इन्द्राकालोनी मंदसौर को भावगढ फन्टा दलोदा से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी अमजद उर्फ ईम पिता मोहम्मद खां निवासी कोयला फैक्ट्री के सामने इन्द्राकालोनी मंदसौर पुलिस मुख्य टीम उनि नितिन कुमावत ,उनि सुनील कुमार जाटव, आर 630 गिरिश सिंह व आर 268 भुपेन्द्र सिंह सहायक टीम उनि विनय बुन्देला, सउनि आर एस प्रजापती, प्रआर 91 संजय जादोन, प्रआर 351 विरेन्द्र पुरोहित, आर 884 पिंकेश लबाना, आर 586 राकेश मईडा, आर 768 शोकिन सावलिया, आर 92 विनोद, आर 253 नारायण डाबी, का सराहनीय कार्य रहा नोट-उक्त आरोपी के विरूध्द थाना वायडीनगर मन्दसौर पर अवैध हथियार, मारपीट के अन्य प्रकरण पुर्व में पंजीबध्द है।

Post a Comment

0 Comments