रतलाम दरअसल नायन थाना रावटी की निवासी 24 वर्षीय सरिता चरपोटा की मौत हुई है। सरिता के भाई राकेश की शादी 12 दिसंबर को है। सरिता रिश्तेदार अशोक देवड़ा और दीपिता ओहरी निवासी नायन के साथ शुक्रवार को कपड़े खरीदने रतलाम आई थी। बाइक से तीनों नायन लौट रहे थे। सरिता पीछे बैठी थी। दुपट्टा बाइक की चेन में दुपट्टा फंसने से वह नीचे गिरी और बेहोश हो गई। उसे अस्पताल लाए जहां दोपहर 3:15 बजे दम तोड़ दिया। परिजन के अनुसार सरिता बीए फायनल इयर। में पढ़ती थी और दीनदयाल नगर मे किराए के कमरे में रहती थी। ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज
0 Comments