नीमच मनासा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच एवं नोडल अधिकारी सेंस, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 जिला नीमच के निर्देशानुसार एवं सहायक नोडल अधिकारी सेंस श्री अरविन्द डामोर के मागर्दर्शन में म.प्र. जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मनासा के ग्राम बरखेड़ा से किया गया। जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा ग्राम में युवा मतदाताओ की संगोष्ठि का आयोजन कर बताया गया कि प्रत्येक व्यस्क मतदाता को भारतीय लोकतंत्र के प्रत्येक निर्वाचन में मतदान अवश्य करना चाहिए यह हमारा अधिकार है, 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है युवाओं को मतदाता सूची में नाम जु़ड़वाने के संबंध में, ग्राम के अन्य युवा मतदाताओं को भी जागरूक करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई एवं अंत में सभी को निष्पक्ष मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दीलवाई गई। संगेष्ठि में ग्राम के युवा मतदाता सतपाल सिंह, कंवरलाल, पप्पूलाल, भरत राम, बालू, भूपेन्द्र, कारूसिंह, सुखलाल, सत्यदेव, भगतराम, बबलू, अर्जुन कुमार, गोटू, जमनालाल, प्रहलाद, एवं जन अभियान परिषद के वालेंटियर समीर मंसूरी उपस्थित थे। संगोष्ठि का संचालन एवं आभार ताराचंद पाईवाल ने किया।
0 Comments