मनासा/- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 चुनाव के अंतर्गत मनासा शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मनासा तलाव एवं झुग्गी बस्तियों में जाकर मतदान करने हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया एवं मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया से भी अवगत कराया और महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए घर घर दस्तक अभियान के साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया स्वयंसेवक समीर मंसूरी तूफान सिंह धनगर दिनेश धनगर अरुण चौहान परमवीर सिंह फरजाना मंसूरी नमीरा शेख खुशबू मोयल शालू माली ज्योति माली आयुषी अरोरा हेमलता चौधरी धापू गुर्जर आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
0 Comments