जिला मन्दसौर में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये श्रीमान सुनिल कुमार पाण्डे पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा अवैध शराब की धरपकड हेतु कठोर कार्यवाही के लगातार निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए श्री डाँ. अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर, श्री त्रिलोक चन्द्र पंवार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के निर्देशन एवं श्रीमान थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरी. तेजेन्द्र सिंह सेंगर व चौकी प्रभारी उनि कपिल सौराष्ट्रीय के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 27.12.2021 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध शराब के परिवहन कि सूचना सउनि बी.एल.डामोर को मुखबीर द्वारा मिलने पर सउनि बी.एल. डामोर व हमराह फोर्स द्वारा सूचना कि तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए घटना स्थल आरोपी राजपाल सिहं पिता गोविन्द सिंह के बाडे के सामनें कुल 07 पेटी देशी प्रिंस मदिरा शराब कुल 60 बल्क लीटर की जप्त की गई तथा आऱोपी राजपाल सिहं पिता गोविन्द सिहं राजपूत नि. ढिकनिया को मौके पर से पुलिस को देखकर चकमा देकर भाग गया जो आरोपी राजपाल सिहं पिता गोविन्द्र सिहं राजपूत नि. ढिकनिया कि राजस्थान राज्य की बिना लायसेंस परमीट की अवैध शराब जप्त की गई है तथा आरोपी मौके से फरार होने पर आरोपी की तलाश की जा रही है तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 399/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। -:नाम आरोपी:-: राजपाल सिहं पिता गोविन्द सिहं राजपूत निवासी ढिकनिया :-: जप्तशूदा मश्रूका :-: 60 बल्क लीटर कुल 07 पेटी देशी प्रिंस मदिरा शराब राजस्थान की सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में उनि कपिल सौराष्ट्रीय , सउनि बाबुलाल डामोर, प्र.आर. 116 रमीज राजा , आर.546 कृष्णपालसिहं, आर. 212 शांतिलाल , आर. चालक 752 सुन्दर सिहं , म.आर. 894 दुर्गा कँवर, आर. 751 योगेश साहू सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments