नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री अजीत तिवारी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे सिंगोली पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 180 किलोग्राम डोडाचूरा व 632 किलाग्राम लहसन के साथ एक महेन्द्रा बोलेरो पिकअप RJ-12-GA 4072 को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है घटना संक्षिप्त विवरण* -दिनांक 27.12.2021 के रात्री अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु ग्राम बरडावदा फंटा पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम पलासिया तरफ से कच्चे रास्ते से होकर एक सफेद कलर की महेन्द्र बोलेरो पिकअप बरडावदा फंटा तरफ आते दिखी जो पुलिस की नाकाबंदी देखकर पिकअप का चालक नाकाबंदी से करीब 50 फिट की दूरी पर पिकअप को अचानक वही खडी कर कूदकर पीछे की तरफ जंगल नाले की तरफ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया, जो काफी तलाश के बावजूद नही मिला, उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन मे लहसन के 20 कटटो के अंदर छिपे 9 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 180 किलोग्राम को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ जप्त किया गया, बाद थाना वापसी पर वाहन क्रमांक RJ-12-GA-4072 के चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 209/21 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, प्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक , वाहन स्वामी, स्त्रोत एवं खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना जारी है जप्त मश्रुकाः- 01. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल 180 किलो, 02. लहसन 632 किलो,03 एक महेन्द्र पिकअप बोलेरो RJ-12GA- 4072 04 कुल कीमती 6 लाख रू,सराहनीय कार्य-* उक्त कार्य मे निरी आरसी दांगी, सउनि शिवराज सिंह, प्रआर 271 सुरेश कटारिया, आर 146 रामपंगत सिंह, आर 426 चेतन्य सिंह तोमर, आर 115 मदन शर्मा, आर 269 आशीष आसेरी व चालक राकेश बागडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments