लायंस क्लब आफ आलोट आस्था की रिजन चेयरपर्सन की आधिकारिक यात्रा का कार्यक्रम नागेश्वर उन्हेंल मे गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिजन चेयरपर्सन ला. बी.के.माहेश्वरी ,डिस्ट्रिक्ट को - आर्डिनेटर CQI ला.सुलोचना शर्मा, ला. हंसा माहेश्वरी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में नये लायंस सदस्यों को क्लब पिन व सर्टिफिकेट प्रदान किये दिव्यांग बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये,सभी दिव्यांग बच्चों को अन्नदान के तहत तारा सेठिया व प्रमिला पामेचा की और से भोजन करवाया गया साथ ही आलोट की साक्षी सोलंकी का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने उसके माता माया सोलंकी व पिता प्रदिप सोलंकी का सम्मान क्लब की ओर से किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ला. प्रेमिल पामेचा ,शीतल देसरला, माया पांचाल, तारा सेठिया, निर्मला कांकाणी,साधना गोयल, पुष्पा जैन, राजश्री पंवार, सरोज मांदलिया, ममता सेठिया, नीलम सोलंकी, प्रेमा राठी एवम् लयो व लायंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments