Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया रेल्वे प्रशासन थुरिया गेट नंबर 26 पर बने अंडर ब्रिज की ताबड़तोब हुई सफाई

थुरीया रेल्वे स्टेशन के पास बने अंडर ब्रिज में बारिश का पानी घुसने से ग्रामवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था रेल्वे प्रशासन एवं ठेकेदार को  एक माह से इसकी शिकायत की जा रही थी लेकिन जवाबदारो द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिसको लेकर थुरिया के  भाजपा नेता किशोर सिंह परिहार द्वारा इस समस्या को मीडिया के संज्ञान में डाला  था जिस पर तेज एक्सप्रेस ने भी इस खबर को प्राथमिकता से उठाकर क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया एवं रेल्वे अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया था जिस पर सांसद अनिल फिरोजिया ने इस पर  तत्काल कार्यवाही करते हुवे  कोटा डी,आर,एम्,से चर्चा कर इस समस्या को हल करने के निर्देश दिए थे जिस पर कल शनिवार को रेल्वे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अंडर ब्रिज का कीचड़ साफ कराकर पानी निकला गया  ग्रामवासियों ने भी मीडिया द्वारा इस समस्या को प्राथमिकता से  प्रकाशित कर  इस पर कार्यवाही कराने पर आभार प्रकट किया है वहीं सांसद अनिल फिरोजिया ने भी तेज एक्सप्रेस द्वारा जनहित के मुद्दे को प्रकाशित करने पर इसकी सराहना की

Post a Comment

0 Comments