Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिविल हॉस्पिटल रोड पर अतिक्रमण हटाने में नाकाम रहा नगर पालिका अमला और यातायात पुलिस की टीम रसूख के आगे नहीं चली किसी की भी

मंदसौर लॉकडाउन में सिविल हॉस्पिटल रोड पर अतिक्रमण करने वाले नारियल पानी के स्टॉल हमेशा के लिए फिक्स हो गए जिसके चलते आए दिन ट्रैफिक जाम होने की समस्या बनी रहती है l दीपावली के पहले नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने इन्हें खुद हटने के लिए नोटिस भी जारी किए थे और मौके पर आकर समझाइश भी दी थी फिर भी अभी तक यह स्टॉल नहीं हटे हैं सूत्रों की माने तो यह स्टाल एक ही व्यक्ति ने लगवा  रखें हैं और अलग-अलग आदमी बिठा रखे हैं l गरीबी का हवाला देकर सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है इन लोगों की जांच होना चाहिए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होना चाहिए l  मुख्य मार्गों का अतिक्रमण हटना अति आवश्यक जिला प्रशासन को देना होगा ध्यान l

Post a Comment

0 Comments