Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतलाम में हादसा, वाहन का टायर फटा और सीधे कुएं में जा गिरा, ड्राइवर की मौत


रतलाम। पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम आम्बा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शेरपुर रोड पर टायर फटने से जीप (तूफान) असंतुलित होकर सड़क से करीब 15 फीट दूर खेत में स्थित बगैर मुंडेर के करीब 25 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय शैलेंद्र पाटीदार उर्फ कालू पुत्र सत्यनारायण पाटीदार निवासी असम्बा अपनी जीप (एमपी-44/बीसी-2026) में सवारी छोड़ने गया था। सवारी छोड़कर रविवार अलसुबह वह अकेला वापस अपने घर लौट रहा था। सुबह करीब साढ़े पांच बजे शेरपुर मार्ग पर जीप का अगला टायर (ड्राईवर साइड का) फट गया। इससे जीप असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर कुएं के पास लगे बबुल के पेड़ से टकराकर कुएं में जा गिरी आसपास के खेतों में सिंचाई कर रहे किसान जोरदार आवाज होने पर मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां अंधेरा होने से कोई वाहन नहीं दिखा। पांच मिनट बाद किसान टार्च जलाकर आसपास के खेतों में तलाश करने पहुंचे। इसी बीच सड़क किनारे एक कुएं में जीप पड़ी दिखी। कुछ लोग कुएं में उतरने वह जीप का दरवाजा खोलकर शैलेंद्र को बाहर निकालकर लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची व उसका शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया इकलौता कमाने वाला था शैलेंद्र अपने पिता का एकमात्र पुत्र व परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसकी मौत की खबर से गांव में शौक छा गया। उसकी दो पुत्रियां छह वर्षीय बेटी तनु व तीन वर्षीय परी पाटीदार है। तीन वर्ष पहले उसकी मां फूलवती का गंभीर बीमारी होने से निधन हो गया था। वह पिता, पत्नी व बेटियों के साथ रह रहा था। रविवार दोपहर क्रेन की मदद से पुलिस ने जीप को बाहर निकलवाया।

Post a Comment

0 Comments