आलोट में स्थित जीनिग फैक्ट्री की जमीन जिसको देवास रियासत के समय कारखाना स्थापित करने के उपयोग हेतु नजर अली एंड संस को 99 वर्ष के लिए लिज पर प्रदान कि गई थी जिस पर संबंधित उद्योगपतियों द्वारा जिनिग फैक्ट्री स्थापित की गई थी जिसका विधिवत एग्रीमेंट भी तात्कालिक देवास रियासत के समय किया गया था जिसकी शर्तो के अनुसार यह जमीन 99 वर्ष के लिए लिज पर रहेगी उक्त भूमि पर शीघ्र कारखाना स्थापित किया जावे इस भूमि का अपयोग सिर्फ जीनीग कारखाने के लिए ही किया जावेगा उक्त सर्वे भूमि क्रमांक 523,524,एवं अन्य सर्वे नम्बर की भूमि जो लगभग पांच हेक्टेयर के लगभग है भूमाफियाओं ने इसको अपने कब्जे में ले लिया है ओर धीरे धीरे इसका स्वरूप चेंज होता गया ओर यह जमीन कृषि भूमि के रूप में तब्दील हो गई और फर्जी तरीके से रिकार्ड में हेराफेरी करके उक्त नजूल जमीन को अपने नाम से करवा लिया जिसकी शिकायत पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी द्वारा कलेक्टर एवं प्रमुख सचिव राजस्व को की गई थी जिसकी प्रशासन द्वारा जांच कर उक्त जमीन को विवादित मानकर इस पर किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दी गई जिसका प्रकरण रतलाम कलेक्टर कार्यलय में चल रहा है भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सीह आंजना ने बताया कि करोड़ों की इस शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं की निगाहें है ओर यह लोग प्रशासन से सांठगांठ करके इस जमीन को हड़पना चाहते है वर्तमान में बस स्टैंड पर सब्जी मंडी लगने से यहां जगह कम पड़ रही है जिसको देखते हुए जिनिंग की नजूल भूमि पर बस स्टैंड स्थापित किया जावे ताकि आलोट के नागरिकों को इसकी सुविधा मिल सके यहां बस स्टैंड बनने से विक्रम क्लब होते हुए बसो का संचालन भी सही ढंग से हो सकेगा ओर बाजार के मध्य में होने के कारण यहां आधुनिक सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड बनने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी तथा बाजार में बसे नहीं निकालने के कारण यातायात भी प्रभावित नहीं होगा अतः जिलाधीश की चाहिए की इस भूमि पर जनभावनाओं एवं नागरिकों की सुविधा को देखते हुवे यहां शीघ्र ही बस स्टैंड बनाने की स्वीकृति प्रदान की जावे श्री आंजना ने कहा कि में इस जमीन के दस्तावेज लेकर शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं प्रमुख सचिव से मिलकर आलोट के नागरिकों के हित को लेकर यहां आधुनिक बस स्टैंड बनाने की मांग करुगा
0 Comments