Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

फिनकेअर स्मॉल फाइनेंस बैंक निःशुल्क अनाज वितरण


नाहरगढ ---फिनकेअर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा महिलाओं को निःशुल्क अनाज वितरण हुआ। महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से शहर में गरीब महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होकर परिवार की मदद कर सके इसके लिए उन्हें छोटा मोटा रोजगार शुरू करने में संस्था मदद करती है । आज वही संस्था द्वारा जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क अनाज  वितरण कर सराहनीय कार्य किया जा रहा  है  फिनकेअर स्मॉल फाइनेंस बैंक के सी एस आर विभाग के शिवम विजयवर्गीय द्वारा बताया कि हमारी संस्था द्वारा रतलाम जिले के हल्दीवाड़ा भागोर एवं संगेसरा गांवो में जरूरतमंद परिवारों को  चावल दाल नमक मिर्ची हल्दी आदि राशन का सामान वितरण किया है।संस्था द्वारा जितनी मदद हो सके जरूरतमंद लोगों की तत्कालीन जानकारी प्राप्त होने पर हमारी संस्था के सदस्य लोग उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं । इस अवसर पर शाखा रीजनल प्रबंधक बलराम डंढारे मुख्य रूप से मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments