Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नगद पर मिलेगा सहकारी समितियों से खाद वस्तु ऋण के रूप में अधिकांश सहकारी समिति सदस्यों की लिमिट हुई ख़त्म

मंदसौर 27 नवंबर 21/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि जिले में अब नगद पर सहकारी समितियों से खाद मिलेगा। वस्तु ऋण के रूप में अधिकांश सहकारी समिति सदस्यों की लिमिट खत्म हो चुकी है। जिले में लगातार खाद की आपूर्ति तथा रेगुलर समिति सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति की स्थिति को देखते हुए जिले की सभी सहकारी समितियों में पूर्व व्यवस्था अनुसार किसानों को नगद पर भी खाद उपलब्ध कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिला मंदसौर को निर्देशित किया है। जिले में गेहूं की फसल में पहली व दूसरी सिंचाई की व्यवस्था को देखते हुए इस व्यवस्था से बहुसंख्यक किसानों को फायदा होगा जिले में उपलब्ध हो रही खाद की निगरानी लगातार की जा रही हैं तथा जहां खाद आवश्यकता हो वहा पर प्राथमिकता से ऐसे विक्रय केंद्रों पर खाद पहुंचाई जा रही हैं। एनएफएल उर्वरक कंपनी के विजयपुर प्लांट से यूरिया रैंक नीमच में लग रही है। जिससे जिले को 1400 मेट्रिक टन और यूरिया प्राप्त होगा। इसके साथ ही चंबल फर्टिलाइजर कंपनी से गरोठ तथा भानपुरा क्षेत्र के लिए सड़क मार्ग से यूरिया प्रतिदिन उपलब्ध कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments