Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कमलनाथ ने जनसभा में नरेंद्र मोदी पर कसा तंज मोदी ने अपनी जितनी बढ़ाई दाढ़ी उतने ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े मन्दसौर को मेडिकल कॉलेज कमलनाथ ही दे सकता है शिवराज सिर्फ घोषणा वीर है,जहाँ नदी भी नही होगी वहाँ भी पुल का शिलान्यास कर देंगे शिवराज!

मन्दसौर  कांग्रेस प्रदेश कमिटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज मंदसौर पहुचे जहां उन्होंने भगवान श्री पशुपतिनाथ के दर्शन कर सुख एवं समृध्दि की कामना की। इस दौरान श्री पाटील व कांग्रेसजनो ने भगवान श्री पशुपतिनाथ की प्रतिमा व अन्य धार्मिक पुस्तके उन्हें भेंट की। उसके बाद गाँधी चौराहे पहुँचे जहां जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विशाल किसान सम्मेलन एवं आमसभा आयोजित की गई पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी ने भगवान पशुपतिनाथ की जयकारे के साथ सभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश में पंद्रह साल बाद हमारी सरकार आयी थी। हमे महिला अपराध, कुपोषण, व अपराध में नंबर वन प्रदेश मिला था। इस बदहाल प्रदेश को बदलने की शुरूआत हमने की जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखे प्रहार किए। मोदीजी की दाडी पर व्यंग करते हुये कहा कि उनकी दाढी एवं महंगाई दोनो जुडी है। जितनी मोदी की दाढ़ी बढ़ी है उतना ही देश में डीजल व पेट्रोल के भाव बड़े है। सरकार ने पचास रूपया पेट्रोल पर बढाया लेकिन सिर्फ तीन रूपया घटाया है शायद यह छोटी हुई दाढी का कमाल लगता है कमलनाथ ने कहा कि झूठ बोलने की कला शिवराज सिंह ने नरेंद्र मोदी से सीख ली है,और वह अपनी कला का प्रदर्शन मध्यप्रदेश में आम जनता के साथ कर रहे हैं। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य, शिक्षा ओर गरीबी के क्षेत्र में चार नम्बर पर है। कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि जहाँ नदी भी नही होगी वहाँ पुल का शिलान्यास कर आएंगे ऐसे शिवराज है। शिवराज सिंह चौहान कहता है में किसान का बेटा हूँ किसानों के दर्द को जानता हूं अगर वे किसान पुत्र हैं तो मंदसौर के लहुसन किसानों से पूछ लीजिए इनके क्या हाल है। आज किसान आंसू बहा रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय मंदसौर जिले में एक लाख एक हजार किसानो का ढाई सौ करोड का कर्ज माफ हुआ कमलनाथ ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय बिना किसी सर्वे के मैंने तत्काल ही मन्दसौर नीमच जिले को को 300 करोड़ का मुआवजा दिया गया था मध्य प्रदेश की जनता को साढ़े ग्यारह माह तक 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान की गई थी लेकिन आज शिवराज सरकार ने बिजली के दाम इतने बढ़ा दिए है, गरीब जनता उसका भार भी नहीं उठा पा रही है कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों का भविष्य अंधेरे में न रहे। हमारा प्रदेश 5 राज्यों से घिरा है यहाँ उद्योग लगने चाहिए ताकि नौजवानों को नौकरियां मिल सके। युवाओं के लिये रोजगार के नये द्वार खोलने का कार्य हमने किया है कांग्रेस सरकार के दौरान माफिया दुबक ने लगे थे लेकिन शिवराज सरकार माफियाओं की सरकार है। मध्यप्रदेश में जहां देखो वहां मिलावटी मिलावट हो रही है चाहे खाद्य पदार्थ हो उर्वरक हो या अन्य कोई सामान हो ऐसे मिलावटखोरों के विरुद्ध नाथ सरकार ने अभियान चलाया था। मंदसौर में हमारे पशुपतिनाथजी की जमीन माफिया राज से मुक्त हुई है। माफिया राज के खात्मे के लिये कार्य किया। शुध्द के लिये युध्द चलाया था। शिवराज सिंह चौहान अपने 18 माह का हिसाब जनता को दें ताकि जनता को भी पता लगे कि किसकी सरकार अच्छी है। कमलनाथ ने जनता से कहा की आप भले ही कांग्रेश का साथ मत देना कमलनाथ का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना। अंत में सभा में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि 1 साल 10 माह में फिर से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी मेडिकल कॉलेज कमलनाथ ही देगा मेडिकल कॉलेज को लेकर नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज की घोषणा जरूर की है लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। मंदसौर में बहुप्रतिक्षित मेडिकल कॉलेज के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी ने भाजपा सरकारो द्वारा हो रही देरी एवं अन्य कारणो पर कहा कि शिवराजसिंह चौहान सिर्फ घोषणाये करना जानते है। पुरे प्रदेश में उन्होने अपने कार्यकाल में 22 हजार से अधिक झूठी घोषणाये की है। मेडिकल कॉलेज भी मेरी ही सरकार मंदसौर जिले में बनायेगी शिवराज सरकार से यह होने वाला नही है। अगर मंदसौर को मेडिकल कॉलेज कोई दे सकता है तो कमलनाथ ही दे सकता है इस अवसर पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, परशुराम सिसोदिया, राकेश पाटीदार ने भी सभा को संबोधित किया। सभा में पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंहजी वर्मा, पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, मंदसौर जिला प्रभारी श्री बटुशंकर जोशी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील, आलोट विधायक श्री मनोज चावला, इंदौर विधायक श्री संजय शुक्ला, देपालपुर विधायक श्री विशाल पटेल, पूर्व नीमच विधायक श्री नंदकिशोर पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री विपिन जैन, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेन्द्रंिसंह गुर्जर, श्री श्यामलाल जोकचंद्र,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षगण अनिल शर्मा, शीतलसिंह बोराना, बंसतीलाल सोलंकी, जगदीश धनगर फोजी, नोंदराम गुर्जर, किशोर गोयल, सुरेश पाटीदार रावटी, कृपालसिंह सोलंकी, कमलेश जायसवाल, भूवानीशंकर धाकड, करणसिंह पंवार, विरेन्द्र हाडा, नीमच जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजकुमार अहीर, श्री ओमसिंह भाटी, श्री किसान कांग्रेस अध्यक्ष फकीरचंद्र गुर्जर, सेवादल अध्यक्षगण दिलीप देवडा, मांगुसिंह बोराना, युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश पटेल, पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष श्री दीपकसिंह चौहान, एनएसुआई जिलाध्यक्ष श्री सुनिल बसेर, आई.टी सेल जिलाध्यक्ष श्री डॉ.शोकत मंसुरी, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष यूनूस मेव, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री तरूण खिची, सदभावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री रफत पयामी, श्री ओमसिंह भाटी, श्री गिरीश वर्मा, श्री उमराव गुर्जर नीमच,सहित अनेक विधायक, मोर्चा संगठनो के अध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षगण व अन्य वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री प्रीतिपालसिंह राणा एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी ने किया व आभार शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ने माना।

Post a Comment

0 Comments