Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जिला अस्पताल में किशोरी की मौत का मामला र्स निलंबित डॉक्टर के खिलाफ जांच

मंदसौर  जिला अस्पताल में लापरवाही से किशोरी की मौत मामले में कांग्रेसजनों ने सोमवार काे सिविल सर्जन डॉ. डीके शर्मा को ज्ञापन दिया। इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए नर्स को निलंबित किया व डॉक्टर पर जांच बैठाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। लेकिन इसके बाद भी लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस का कहना है क्या इस कार्रवाई से बच्ची वापस आ जाएगी। मामले में चिकित्सक द्वारा वार्ड में जाने के बाद भी मरीज का चेकअप नहीं करने व नर्स द्वारा समय पर कॉल ड्यूटी डॉक्टर को नहीं बुलाने की लापरवाही सामने आई है। हनुमान नगर निवासी कन्हैयालाल राठौर की 16 वर्षीय पुत्री वंशिका की रविवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। वार्ड सिस्टर पूजा चौकसे ने इमरजेंसी में सेवा दे रहे डॉ घनश्याम पाटीदार को शाम 5.5 मिनट पर फोन लगाया लेकिन डॉक्टर ने फोन अटेंड नहीं किया। कुछ देर बार फोन अटैंड किया व महिला मेडिकल वार्ड में मरीज को देखने भी पहुंचे। नर्स ने उनसे कहा कि डॉ. चित्रा पाटीदार आ गई व डॉ. रोहित हरगोड़ को बुला लिया गया है। डॉ. चित्रा को आता देख डॉ घनश्याम बिना मरीज को देखे चले गए। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नर्स पूजा चौकसे से पूर्व में भी डॉ. पाटीदार का विवाद हो चुका है। इसी के चलते दोनों एक दूसरे से अच्छे से व्यवहार नहीं करते। इसी कारण नर्स के कहने पर डॉक्टर मरीज को देखे बिना चले गए। सिविल सर्जन डॉ. डीके शर्मा का कहना है कि जब डॉक्टर के पास कॉल आया तो उनकी जिम्मेदारी है कि वह मरीज को देख कर फाइल में स्थिति अपडेट करते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।नर्स ने नहीं भेजी गाड़ी, हर काम में की लापरवाही: किशोरी का सुबह से उपचार चल रहा था, दोपहर तक वह ठीक थी। दोपहर 3.45 पर किशोरी का ब्लड प्रेशर बढ़ने लगा व सर में दर्द तेज हुआ। लेकिन नर्स ने शाम 5.5 बजे इमरजेंसी कक्ष के डॉक्टर को फोन लगाया। इमरजेंसी में डॉक्टर अन्य मरीज को देख रहे थे तो नर्स ने ऑन कॉल डॉक्टर के लिए कॉल लेकर, कॉल गाड़ी समय पर नहीं भेजी। कॉल डॉक्टर अस्पताल पहुंचे तब तक किशोरी की मौत हो गई थी। सिविल सर्जन डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि नर्स को पहले तत्काल डॉक्टर को बुलाना था। जब इमरजेंसी वाला डॉक्टर नहीं आ पाया तो तत्काल कॉल डॉक्टर से संपर्क कर कॉल गाड़ी भेजना थी। लेकिन नर्स ने हर काम में देरी की कांग्रेसजनों ने दिया ज्ञापन कांग्रेसनेता सोमवार सुबह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां मामले की जांच व संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसजनों ने कहां कि लापरवाही के चलते किशोरी की मौत हुई है। डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से किशोरी की मौत हुई है। नर्स को निलंबित व डॉक्टर से कारण बताओ नोटिस लेकर किशोरी को वापस नहीं लाया जा सकता। दोषी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए व नौकरी से बर्खास्त किया जाए स्टाफ की लापरवाही रही है, जांच बैठाई: कलेक्टर ने नर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डॉक्टर घनश्याम पाटीदार के खिलाफ जांच बैठाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अस्पताल में आगे इस तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए स्टाफ को हिदायत दे दी गई है। - डॉ. डी.के. शर्मा, सीएस , जिला अस्पताल

Post a Comment

0 Comments