Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

एसडीएम शुक्ला ने भ्रमण के दौरान यूरिया खाद से भरे ट्राले को संदिग्ध होने से रोका संदेह होने पर जिलाधीश को अवगत कराया विपणन संघ के अधिकारी मौके पर पहुंचे


आलोट अनुविभागीय अधिकारी राजेश शुक्ला द्वारा वैक्सीनेशन कार्य के लिए ताल भ्रमण के दौरान  कृषि उपज मण्डी से निकलते हुवे  एक ट्राले को देखा संदेह होने पर उसे रोका तथा खाद की बिल्टी देखी तो पता चला कि ट्रक राजस्थान का था और बिल्टी पर मध्यप्रदेश के नम्बर थे इस पर संदेह होने पर जिलाधीश रतलाम को इसकी सूचना दी ट्रक चालक द्वारा यह  खाद आक्या सहकारी समिति  में ले जाना बताया जहा प्रदेश ये मुख्यमंत्री किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में मिले ऐसे व्यवस्था कर रहे हैं वही दूसरी ओर अधिकारियों की ऐसी लापरवाही कहीं न कहीं खाद की कालाबाजारी की और इशारा करती है मामला उजागर होने पर खाद विभाग एवं विपणन संघ की टीम इसकी जांच कर रही है हमारे संवाददाता द्वारा विपणन के अधिकारी से इस संबंध में  चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि बिल्टी में त्रुटि  से गलत नंबर अंकित हो गया था यह खाद आक्या सहकारी समिति में ही जा रहा था इस पूरे मामले में जांच करने लायक बात यह है कि बिल्टी पर मध्यप्रदेश के नम्बर अंकित थे तो राजस्थान का ट्रक कहा से आया यह ट्रक जिसका था ओर किस  कर्मचारी ने इसकी बिल्टी बनाई  ओर किसके कहने पर बनाई  इसकी पूरी जांच होना चाहिए इस पूरे घटना क्रम में किसी बड़े घोटाले की आशंका जाहिर कि जा रही है आलोट-हमारे देश के किसान भाइयों को खाद की किल्लत ना हो यूरिया खाद समय पर मिले और खाद की कालाबाजारी ना हो? इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  द्वारा पूरे प्रदेश में  सख्ती  के आदेश जारी किए गए हैं परंतु कतिपय गैरजिम्मेदारों के कारण किसानों को औने पौने दामों में  अधिक दाम में खाद बिज खरीदने को विवश होकर अपनी खेती का कार्य करना पड़ता है परंतु वहीं दूसरी ओर हमारे आलोट विकासखंड एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला भ्रमण के दौरान एक लोडिंग बड़ा 10 पहिए वाला ट्रक खड़ा हुआ पाया गया जिसमें शंका होने पर उक्त वाहन के स्टाफ  से पूछताछ की गई और कागजात देखने पर पता चला कि उक्त वाहन में जो कृषि उपज मंडी परिसर कार्यालय के अंदर स्थित  विपणन संघ के गोडाउन से यूरिया खाद परिवहन की पर्ची जारी की गई है, वह किसी अन्य वाहन के नंबर है और यूरिया खाद परिवहन किसी अन्य वाहन से होकर  आक्याकला गांव का जाना बताया रहा था। मामले मैं संदीग्ता होने पर एसडीएम शुक्ला ने तत्काल उक्त मामले को लेकर जिला कलेक्टर  रतलाम को संज्ञान में देते हुए तुरंत मौके पर अधिनस्थ अधिकारी को बुलवाया एवं जिले से जिला खाद्य अधिकारी मामले की जांच कर रहै है कि आखिर पूरा मामला क्या है ? सबसे बड़ी मजे की बात तो यह है कि इतने महत्वपूर्ण कार्य में भी वाहनों के नंबरों में हैर फेर होना ?कोई मामूली बात नहीं है ?बड़ा गंभीर मामला है ?बेहद ही लापरवाही पूर्वक होकर और कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है? साथ ही जहां से माल परिवहन होता है वहां पर कृषि उपज मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी इस प्रकार से गोरख धंधा चल रहा है जो कि प्रशासन के लिए जांच का विषय है? सूत्रों से पता चला है कि खाद को जिला खाद्य अधिकारी द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित विपणन के गोडाउन में खाली करवाया गया है। अब देखने वाली बात यह है कि जिला अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करती है सूत्रों से पता चला है कि विपणन संघ में जो कृषि उपज मंडी कार्यालय परिसर के अंदर गोदाम  है ,इसमें लंबे समय से गड़बड़झाला चल रहा है? जिसमें कुछ लोगों की संदिग्ध भूमिका है ?इसकी जांच की जानी चाहिए? गरीब सीधे-साधे किसान भाइयों को  काला बाजारी में खाद अधिक दाम देकर खरीदने को विवश होना पड़ता है? उक्त मामले को लेकर आलोट एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने जानकारी में बताया कि रूटिंग दोरे  के दौरान एक बड़ा वाहन ट्रक खड़ा हुआ था जिसमें जांच पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि उसके अंदर यूरिया खाद भरा हुआ है जो ड्राइवर द्वारा ताल विपणन संघ कृषि उपज मंडी परिसर से भर कर आक्याकला ले जाना बताया परंतु जो पर्चियां बताई गई उसमें नंबर किसी अन्य वाहन के थे और मौके पर अन्य वाहन से परिवहन हो रहा था। जिस पर जिला खाद्य अधिकारी को सूचना दी गई है वहीं इस मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं फ़ोटो-मौके पर ट्रक की जांच करते अधिकारी।

Post a Comment

0 Comments