आलोट- पुलिस प्रशासन के द्वारा एक दिन पहले ही कंजरो और फरार वारंटीयो को गिरफ्तार करने के लिए डेरो पर दबिश दी गई थी और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया था परंतु इस दबिश के बाद चोरों को पकड़ने के इस अभियान का कोई भी असर चोरों और कंजरो के ऊपर नहीं दिखाई दिया क्योंकि गुरुवार की रात्रि को समीपस्थ ग्राम धरोला में शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ताला तोड़कर गरीबों को बाटने के लिए आया लगभग 35 क्विंटल गेहूं एवं 32 किलो शक्कर चोर चुरा कर ले गए गांव के पास ही स्थित इस सोसाइटी से इतनी बड़ी मात्रा में गेहूं और अन्य खाद्य सामग्री ले जाना चोरों के हौसले को बुलंद करता है सोसायटी संचालक विष्णु रावल ने बताया कि प्रतिदिन शाम 5:00 बजे हम सोसाइटी बंद करके चले जाते हैं गुरुवार को भी हम शाम 5:00 बजे हितग्रहियों को राशन बांट कर चले गए थे जिसके बाद सुबह आकर देखा तो सोसाइटी का मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर गोडाउन में लगा लोहे का दरवाजा भी कटा हुआ था जिसके बाद पुलिस को सूचना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और जांच शुरू कर दी है विष्णु रावाल ने बताया कि लगभग 35 क्विंटल गेहूं और 32 किलो शक्कर सहित अन्य और भी समान चोरी हुए हैं पंचनामा के दौरान सोसायटी गेट पर बड़े वाहनों के पहिए के निशान भी देखे गए हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर ट्रक या पिकअप लेकर सोसायटी पर पहुंचा होगा और उन्होंने सोसाइटी का ताला तोड़कर अंदर से गेहूं के बोरे निकाले और पिकअप में लोड कर कर ले गए गांव के समीप होने के बावजूद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया यह सवाल उठना लाजमी बनता है
0 Comments