Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

कोविड वैक्सीन के दोनो डोज का प्रमाण पत्र लाने वाले उपभोक्ताओं को मदिरा खरीदी पर 10 प्रतिशत की छुट यह छुट देशी मदिरा दुकान सीतामउ फाटक, भुनियाखेडी, पुराना बसस्टेण्ड पर प्राप्त होगी

मंदसौर 23 नवंबर 21/ जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में सहयोग करने तथा दोनों डोज लगने का प्रमाण प्रस्तुत करने पर देशी मदिरा दुकान सीतामऊ फाटक, भूनिया खेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड पर 10% की छूट प्रदान की जाएगी कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु महावैक्सीनेशन अभियान जारी है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु मंदसौर नगर की देशी मदिरा दुकान सीतामउ फाटक, भुनियाखेडी, पुराना बसस्टेण्ड के बाहर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए लगाने वाले केम्प मे आवश्यक सहयोग करने एवं मदिरा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के प्रति आकर्षित एवं प्रोत्साहित करने हेतु प्रयोग के तौर पर लायसेंसी द्वारा " कोविड वैक्सीन के दोनो डोज का प्रमाण पत्र लाने वाले उपभोक्ताओं को मदिरा खरीदी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि उक्त कार्य में किसी प्रकार का दुरूपयोग न हो।

Post a Comment

0 Comments