नीमच। दिग्गी राजा एक नम्बरी तो बेटा दस नम्बरी की राह पर चलते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने अपने नीमच प्रवास के दौरान कहा कि गांधी भक्त असली देश भक्त और गोडसे भक्त देश द्रोही है ,वाह क्या अंदाजे बयां है ? महात्मा गांधी के नाम पर जीवन भर एक ही परिवार की भक्ति की हो व देश की जनता को टोपी पहनने का काम किया हो वह किस मुंह से स्वयम को देशभक्त व दुसरो को देशद्रोही ठहरा रहे हैं ? क्या दिल्ली के जवाहर लाल विश्वविद्यालय में संसद हमले के गुनहगार " अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिन्दा है, और भारत तेरे टुकडे होगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह जैसे भारत विरोधी नारे लगाने वाली गैंग के नेता कन्हैयाकुमार को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाने एवं उनके साथ खड़े होने वाले राहुल गांधी कौन देश भक्त है या देश द्रोही यह तय करेगे ? जयवर्धन सिंह जी जैसे नेताओं के इस प्रकार के कथन से स्वयम गांधीजी की आत्मा भी रोती होगी । प्रेस को जारी अपने बयान में भाजपा युवा नेता श्री अजय वलेचा ने कहा कि गांधी हत्या के दोषी नाथुराम गोडसे का समर्थन करने वाले लोगों की देशभक्ति पर ऊँगली उठायी जा सकती है तो श्री जन्यवर्धन यह भी बताये कि संसद मे दुनिया के खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहने वाले व्यक्ति या मानसिकता को आप और आपकी कांग्रेस पार्टी क्या कहेंगी यह भी स्पष्ट करे । गांधी टोपी और गांधी के नाम पर कांग्रेस ने 55-60 साल देश के गरीबो , किसानों , बेरोजगारों को समाज के अभाव ग्रस्त वर्गों को ठगने व सता सुख लुटने का काम किया है । भाजपा व प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता गांधी के नाम पर सरकार नहीं बनाई , सत्ता मे आने के बाद गांधी के आदर्शों , जीवनमूल्यों को अपनाया ! हे उनके बताये मार्ग पर चलने का काम किया है घर घर शोचालय बनाना और राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन इस का' जागता उदाहरण है । गोडसे के कृत्य की निंदा की जा सकती हैं लेकिन किसी की देशभक्ति पर शक नहीं किया जा सकता
0 Comments