मनासा:- लोड़किया आतरी माता मार्ग के बीच खेड़ी गांव के समीप लोकेश पिता रामलाल उम्र 26वर्ष जाती बारेठ निवासी रायसिंगपुरा की बाइक के भेस से टकराने से जिससे व्यक्ति के सिर में गम्भीर चोट आई जिसकी सूचना मनासा थाना 108 एम्बुलेंस को मिली सूचना मिलते ही तुरंत मनासा थाना 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुची। और 108 स्टाफ़ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लोकेश शर्मा व पायलेट अनिल बारिया की सहायता से प्राथमिक उपचार करते हुवे। मनासा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
0 Comments