Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

गंभीर घायल को समय पर मनासा थाना 108 एम्बुलेंस ने पहुँचाया अस्पताल


मनासा:- लोड़किया आतरी माता मार्ग के बीच खेड़ी गांव के समीप लोकेश पिता रामलाल उम्र 26वर्ष  जाती बारेठ निवासी रायसिंगपुरा की बाइक के भेस से टकराने से जिससे व्यक्ति के सिर में गम्भीर चोट आई जिसकी सूचना मनासा थाना 108 एम्बुलेंस  को मिली सूचना मिलते ही तुरंत मनासा थाना 108 एम्बुलेंस मोके पर पहुची। और 108 स्टाफ़ इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन  लोकेश शर्मा व पायलेट अनिल बारिया की सहायता से प्राथमिक उपचार करते हुवे। मनासा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया ।

Post a Comment

0 Comments