Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

राणावत बने कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेना मूल में हुई नियुक्ति


नीमच :-  संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन व समाज को आगे बढ़ाने के लिए राजपूत करणी सेना मूल आगे रहती है और  पूरे प्रदेश भर में लहरा रही है अपना झंडा नीमच जिले में भी संगठन बहुत मजबूत होते जा रहे हैं श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह जी चौहान एवं जिला अध्यक्ष  विकी बना बागरेड वं सभी प्रदेश संभाग जिले व तहसील के पदाधिकारियों की सहमति से मोहन सिंह जी राणावत (पिकू बना)ठि, कराडिया महाराज को  श्री राजपूत करणी सेना मूल में कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है  हमें आप से यही आशा है कि आप संगठन का कार्य पूरी जवाबदारी है ईमानदारी के साथ करेंगे जिला अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  पिकू दादा ने सभी का आभार व्यक्त किया

Post a Comment

0 Comments