नीमच मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं उनकी टीम के द्वारा के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्य फरार इनामी आरोपी बंटी उर्फ बंटु पाटीदार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना का संक्षिप्त विवरण- गोपनीय सुचना के आधार पर दिनांक 08.07.2021 को दरमियानी रात मनासा पुलिस एंव नीमच सीटी थाना पुलिस द्वारा पुलिस अधिक्षक नीमच सुरज वर्मा के निर्देश पर बडी मात्रा मे अफिम डोडाचुरा की बडी खेप 37 क्वीटलं मनीष तिवारी के मकान व गोडाउन से पकडी गई थी तद समय मोके से गोपाल पिता कनी राम रेवारी निवासी लोटवास थाना रामपुरा को पकडा था मोके से मनीष पिता सियाराम चरण तिवारी निवासी गाँधिसागर व नीमच का फरार हो गया था प्रकरण जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के द्वारा अथक प्रयास कर पुर्व में प्रकरण के अन्य फरार आरोपी नरेन्द्र उर्फ सम्पत्त को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था व प्रकरण के मुख्य आरोपी 10 हजार के ईनामी मनीष तिवारी को इन्दोर अरविन्दो होस्पीटल से थाने लाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। प्रकरण में आज अन्य फरार 05 हजार का ईनामी आरोपी बंटी उर्फ बंटु पिता विष्णुलाल पाटीदार की थाना अफजलपुर मन्दसौर क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना अफजलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया की मदद से थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया व उनकी टीम के द्वारा जाल विछाकर पकड़कर थाने लाये है पुछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है कल न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा । प्रारम्भिक पुछताछ मे अपने साथी मनीष तिवारी के साथ मिलकर स्मगलिगं करना स्वीकार कर रहा है। आरोपी बंटी उर्फ बंटु से पूछताछ में और अधिक खुलाशा होने की सम्भावना है गिरफ्तार आरोपी :- बंटी उर्फ बंटु पिता विष्णुलाल पाटीदार उम्र 32 साल निवासी टकरावद जिला- मन्दसौर सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसोदिया (थाना प्रभारी थाना अफजलपुर मन्दसौर) प्र.आर. 60 प्रणव तिवारी, प्र.आर. 264 गोपाल तनाना, (थाना अफजलपुर मन्दसौर) आर. 471 विवेक धनगर, आर. 245 गोपाल पाटीदार, आर. 430 धर्मेन्द्रसिंह, आर. 816 सुरजसिंह (थाना अफजलपुर मन्दसौर) आर. 707 इश्वर धाकड़(थाना अफजलपुर मन्दसौर) का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments