मंदसौर। मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने 25 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार(28 अक्टूबर) को युवक दो-तीन वीडियो भी सामने आए। जिसमें वह अपने दोस्तों को गांव की ही एक युवती के पिता द्वारा दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने की बात कर रहा है। और साथ ही कह रहा है कि युवती की कही शादी मत होने देना मंदसौर जिले के भानपुरा थाने के ग्राम सांदलपुर के सुनील पाटीदार ने 25 अक्टूबर को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जाने देने से पहले सुनील पाटीदार ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाया था। इस वीडियो में उसने प्रेमिका के पिता मांगीलाल पाटीदार और एक रिश्तेदार कारूलाल द्वारा धमकाने और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सुनील ने फांसी लगाने से पहले यह वीडियो बनाकर अपने दोस्तों को भेजा था। वीडियो में दोस्त नीलेश, राकेश और एक रिस्तेदार पवन का जिक्र किया है दोस्तों से कहा माता-पिता का ख्याल रखना सुनील ने अंतिम समय में बनाए वीडियो में दोस्तों को कहा कि मेरे माता पिता का ख्याल रखना। उसने दोस्तों को आगाह करते हुए कहा कि वे अपना ध्यान रखें उन्हें भी किसी केस में फसाया जा सकता है। इसके बाद अपने रिश्तेदार दोस्त को कहा कि जिस लड़की से वह प्यार करता है उसकी शादी नहीं होना चाहिए। इसके बाद सुनील ने एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली सुनील के साथ पहले भी हुई थी मारपीट तब भी निगल लिया था जहर सुनील के स्वजनों ने बताया कि पास के गांव की रहने वाली युवती से वो प्रेम करता था। प्रेम प्रसंग के चलते पहले भी युवती के स्वजनों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई थी। तब भानपुरा थाने में 25 सितम्बर 2020 को भी दोनों पक्षों ने क्रास कायमी दर्ज करवाई थी। तब भी सुनील जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। इस बार भी उसके साथ 24 अक्टूबर को मारपीट की गई थी इसके बाद उसने 25 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली।
0 Comments