Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

निम्बाहेड़ा पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी गई पिकअप बरामद, एक शातिर चोर गिरफ्तार


निम्बाहेड़ा। दिनांक 16.10.2021 को निलेश कुमार पिता भगवती लाल साबु जाति माहेश्वरी निवासी निम्बाहेड़ा की पिकअप नम्बर आर . जे . 09 जीबी 6888 जो दुकान के बाहर खड़ी हुई को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे जिसको निम्बाहेड़ा पुलिस द्वारा जब्त कर एक अपराधी को किया गिरफ्तार दिनांक 24.10.2021 को कैलाशचन्द्र सउनि विजय कानि नं 1594 व कानि श्यामलाल नं 523 सोनाराम 1253 की टीम का गठन किया गया जिस पर टीम द्वारा पिकअप नम्बर आर.जे .09 जीबी 6888 को जप्त किया जाकर अभियुक्त पुष्कर पिता श्याम लाल धाकड़ निवासी फतहगढ थाना दलोदा जिला मन्दसोर को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पुष्कर धाकड़ जिसका दाहीना हाथ पोचे के पास से कटा हुआ है उसके बावजूद उक्त व्यक्ति कार को बड़ी आसानी से चलाता है जानकारी अनुसार अभियुक्त का हाथ बिजली विभाग की डी.पी से ऑयल चोरी करते वक्त झुलुस जाने से कटा है अभियुक्त के विरूद्ध मध्यप्रदेश के थानो पर गाड़ी चोरी के कई मामले दर्ज है अभियुक्त शातीर चोर है जिससे पुछताछ जारी है।

Post a Comment

0 Comments