नीमच वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेष, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेष मोहन शुक्ल के मार्गदर्षन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 06 स्थायी वारटीयों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है गिरफ्तार स्थायी वारंटीयों का विवरण- 01 प्रकरण क्रमांक 167/21 धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार वारंटी युसूफ पिता चांद मोहम्मद निवासी जीरन 02 प्रकरण क्रमांक 357/18 धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार वारंटी बलवंत पिता रामलाल मेघवाल निवासी बासखेडा 03 प्रकरण क्रमांक 449/19 धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार वारंटी सागरमल पिता पन्नालाल मीणा निवासी गोपालपुरा 04 प्रकरण क्रमांक 136/20 धारा 25 आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार वारंटी प्रेमचंद पिता भेरूलाल किर निवासी उगरान 05 प्रकरण क्रमांक 447/19 धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार वारंटी नंदलाल पिता मांगीलाल मीणा निवासी चेनपुरा 06 प्रकरण क्रमांक 261/18 धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार वारंटी मांगीलाल पिता दुलींचद मीणा निवासी अखेपुर सराहनीय कार्य - उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक आर.सी.खंडेलवाल , सउनि चेनसिंह सोलंकी ,सउनि एन.आर.दसोरिया ,सउनि जाकिर हुसैन मंसुरी ,प्रआर. 154 गोविन्दसिंह ,प्रआर. 161 प्रदीप शर्मा ,प्रआर.306 श्यामनारायण पांडे ,आर. श्रीपालसिंह ,आर.गिरधारी लाल ,आर. अमानत अली ,आर. गोपाल पाटीदार ,म.आर. मनीषा सेनी का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments