Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

शिवराज सिंह चौहान ने नीमच जिले के जावद में औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन हेतु आशय पत्र के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया


जावद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का डोज़ सभी लगवायें। ये जिंदगी का डोज़ है इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी फ्री में दे रहे हैं। जिन्होंने ने पहला टीका लगवा लिया है वो दूसरा टीका भी लगवायें। कोरोना से बचने का प्रभावी उपाय टीकाकरण है आज महात्मा गांधी जी की जयंती हैं मैं गांधी और शास्त्री जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। आज  के दिन पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्राम सभाओं को संबोधित किया। वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। नीमच, मंदसौर में पानी लाने के लिए 1464 करोड़ की योजना बनी है अब घरों में टोंटी वाले नल से झर-झर पानी आएगा। बहनों को पानी भरने हैंडपंप पर नहीं जाना पड़ेगा। नीमच के 188 गांव, मंदसौर के 86, मनासा के 196, जावद के 108, दलौदा के 57 और सिंगोली के 157 गांवों में हमारी कोशिश ये होगी कि अब पीने का पानी घर-घर पहुंचे ।मैं आज बहुत प्रसन्न हूं आपको बताना चाहता हूं कि कोरोना काल में ही 384 नई फैक्ट्रियों के निवेश के प्रस्ताव आए और कई लगना शुरु भी हो गईं। 22 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। हजारों करोड़ का निवेश होगा। इसके लिए उद्योगपति मित्रों के लिए बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं।

Post a Comment

0 Comments