Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चित्रकला चित्रकार के मन में छुपी अनूठी कल्पना - सुश्री धाकड़ सरस्वती शिशु मन्दिर चड़ोल में चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न


चड़ोल - चित्रकला चित्रकार के मन में आने वाले उद्गार है जो एक सुनहरी कलाकृति सभी के समक्ष प्रकट कर देता है चित्रकला मन में छुपी एक अनोखी कल्पना है जिसे चित्रकार एक स्वरूप देता है और कैनवास पर उतारता है। चित्रकारी में नन्हें नन्हें भैया, बहिनों को अपने मन के उद्गार प्रकट करने का अनूठा प्रयोग सरस्वती शिशु मंदिर चड़ोल में किया गया यह सराहनीय है इस प्रकार के आयोजनों से भैया, बहिनों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है। प्रत्येक भैया, बहिन के अंदर किसी ना किसी प्रकार की प्रतिभा छिपी होती है कोई शिक्षण में अच्छा होता है तो कोई खेल में, और कोई चित्रकारी में सफलता के परचम लहराता है। उक्त विचार जय जवान जय किसान के उदघोषक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लालबहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ति "गांधी जयन्ति" के उपलक्ष्य में  चमत्कारिक श्री तेजाजी महाराज मन्दिर परिसर चड़ोल परिसर में सरस्वती शिशु मन्दिर चड़ोल द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद से सुश्री राधा धाकड़ ने व्यक्त किए कार्यक्रम में विशेष अतिथि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद से सुश्री अन्नू धाकड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय एक प्रशिक्षण केंद्र सह प्रयोगशाला है जिसमें भैया, बहिनों को सभी पक्षों में दक्ष किया जाता है जिससे वे जीवन में आने वाली विकट से विकट परिस्थिति में अड़िग खड़े रहे और उस परिस्थिति का डटकर सामना करें। सरस्वती शिशु मंदिर चड़ोल में भैया, बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सभी पक्षों में निखारने और सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन होते रहते हैं। सिर्फ अक्षर ज्ञान के माध्यम से भैया, बहिनों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है इसलिये वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए उन्हें सभी तरह से तैयार कर सर्वांगीण विकास की कसौटी पर खरा उतरने के लिये तैयार किया जा रहा है कार्यक्रम में भैया, बहिनों द्वारा श्री शास्त्रीजी और श्री गांधीजी को आधार मानकर चित्रकारी की। चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 3 री से 8 वी तक के भैया, बहिनों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में विशेष रुप से सहा. आचार्य अरविंद बंजारा, सेविका राधाबाई सेन (भुआजी) सहित पूर्व छात्र व विद्यालय के भैया, बहिन उपस्थित थे। चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम नवरात्रि महोत्सव के कन्या पूजन में घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार ने किया और आभार विद्यालय शारीरिक प्रमुख कमलेश धाकड़ ने माना।

Post a Comment

0 Comments